November 21, 2024

जन घोषणा पत्र के वादे अब तक पूरे नहीं, 18 को शिक्षक रहेंगे हड़ताल में

0 31 जुलाई को अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी गई
कोरबा।
एक सूत्रीय मांग पूर्व सेवा की गणना कर सही वेतन निर्धारण करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर-क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान कर, पुरानी पेंशन प्रदान करें एवं कुल 20 वर्ष की सेवा पर पूर्ण पुरानी पेंशन दिया जाए, इसी मांग को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 18 जुलाई को रायपुर में एलबी संवर्ग के शिक्षक जंगी प्रदर्शन करेंगे। कलेक्टर एवं डीईओ को हड़ताल की सूचना दे दी गई है। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला पदाधिकारियों के साथ कोरबा जिला के हजारों शिक्षक हड़ताल में शामिल होने रायपुर रवाना होंगे, जिससे स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित होगी।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक मनोज चौबे ने बताया कि राजधानी रायपुर में जंगी प्रदर्शन में अपनी जायज एवं एक सूत्रीय मांगों को लेकर कोरबा जिले के हजारों शिक्षक शामिल होंगे। इसकी सूचना कलेक्टर एवं डीईओ कोरबा को मोर्चा के संचालक नित्यानंद यादव, वेदव्रत शर्मा, विनोद सांडे एवं अन्य पदाधिकारियों ने 14 जुलाई को ही दे दी है। चौबे ने यह भी बताया कि एलबी संवर्ग के शिक्षक धरना व रैली में शामिल होने एकजुट होकर रायपुर धरना स्थल के लिए तैयारी कर चुके हैं। सभी शाला के शिक्षक सामूहिक हड़ताल में रहने आवेदन पत्र दे रहे हैं।

Spread the word