December 23, 2024

हरेली त्योहार छत्तीसगढ़ के आत्मा में बसती है : श्यामनारायण

कोरबा। बालको के नवयुवकों द्वारा आयोजित सार्वजनिक हरेली उत्सव में राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक श्यामनारायण सोनी शमिल हुए। उन्होंने कहा कि बालको के ऊर्जावान युवाओं ने अपने प्रयास से छतीसगढ़िया संस्कृति को जतन करके हरेली त्योहार का सफल आयोजन किया। हरेली त्योहार हम छत्तीसगढ़ियों का प्रथम त्योहार है। यह हमारे अन्नदाताओं के सम्मान में छत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित किया जाता है। किसान हल और अपने खेती के औजारों की पूजा करते हैं। हमें अपनी छतीसगढ़िया संस्कृति पर गर्व होना चाहिए, क्योंकि यह त्योहार छत्तीसगढ़ की आत्मा है।

श्यामनारायण ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संवारने और आमजन को संस्कृति पर गर्व करना सिखाया है। आज पूरे छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश व विश्व में छत्तीसगढ़ संस्कृति को विशेष पहचान मिली है। आज ही के दिन से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत हो रही है। हम सभी को इस महा ओलंपिक में भाग लेकर अपनी संस्कृति का आनंद लेना चाहिए। अंत में श्यामनारायण सोनी ने बालको के कर्मचारी, युवाओं एवं आयोजक मंडल से कहा कि ऐसे आयोजनों को और वृहद करने भविष्य में बेहतर प्रयास मिलकर करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिन चौरसिया, पंकज सोनी, जितेन्द्र साहू, नंदु साहू, अंजनी साहू सहित आयोजक समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word