November 21, 2024

बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित एपीएसीएस वर्ल्ड सीरीज के लिए चयनित

कोरबा। एनटीपीसी कोरबा समर्थित राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित ठाकुर का चयन एपीएसीएस वर्ल्ड सीरीज के लिए हुआ है। उन्होंने कजाखस्तान में मई-जून माह में आयोजित फ्यूचर सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। हर्षित ने मेनन्ड्रा के पहले दौर में सऊदी अरब के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अल्गामण्डी को सीधे सेटों में 21-12, 21-12 से शिकस्त देकर जीत हासिल किया। अगले दौर में हर्षित क मुकाबला श्रीलंका के रासेन्दु हिण्डावा से हुआ। हर्षित ने पहला सेट 21-15 जीता। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 18-21, 16-21 से हर्षित को हार का सामना करना पड़ा। अब हर्षित ठाकुर का लक्ष्य जुलाई माह में चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करना है।

Spread the word