December 23, 2024

अधिवक्ता और युवक पर हमला कर लूटपाट

0 रूमगरा हवाई पट्टी और राताखार बाइपास मार्ग पर हुई घटना
कोरबा।
शहर में एक अधिवक्ता लूट का शिकार हो गया। वहीं अज्ञात लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों मामलों में आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पहली घटना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत राताखार बाइपास मार्ग में गौशाला के पास 10 जुलाई की रात लगभग 10.45 बजे का है। बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत घुड़देवा निवासी अधिवक्ता दिलीप झा पिता दिगम्बर झा अपने ससुराल राताखार आया था। यहां से रात 10.40 बजे घुड़देवा जाने के लिए निकला था कि 5 मिनट बाद गौशाला के पास अज्ञात 3-4 लड़के उसे रुकवाए। मोटरसाइकिल रोकते ही जेब में रखा मोबाइल ओप्पो-ए78 को लूट लिया और डंडे से मारपीट की। एक लड़का बाइक लेकर भाग गया। उससे कहा गया कि तू यहां से भाग जा वरना जान से मार देंगे। डरा, सहमा चोटिल अधिवक्ता सर्वमंगला मंदिर की ओर भाग कर खुद को सुरक्षित किया। 30 हजार कीमती बाइक और मोबाइल की लूट के बाद अधिवक्ता किसी तरह घर पहुंचा और उपचार कराने उपरांत 15 जुलाई को कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया। धारा 34, 394 भादवि के तहत अज्ञात आरोपियों पर जुर्म दर्ज कर पता तलाश किया जा रहा है। दूसरी घटना में बालको थाना क्षेत्र में रूमगरा हवाई पट्टी के पास बाइक सवार युवकों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। हवाई पट्टी निवासी विकास महंत पर बाइक सवार युवकों ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। हवाई पट्टी के पास घायल पड़े विकास को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। विकास ने बताया कि हमलावरों ने उसके शरीर पर 15 से 20 वार किया है। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई, जिसके बाद राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले लोग कौन हैं और किस मकसद से घटना को अंजाम दिया है, इसकी जानकारी जांच के बाद हो पाएगी।

Spread the word