December 23, 2024

कटघोरा-बिलासपुर एनएच पर हादसा, बाइक चालक सहित दो की मौत

कोरबा। कटघोरा मुख्य मार्ग पर गुरुवार को एक ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल रवाना किया गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। एक अन्य महिला की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। बाइक को ठोकर मार कर ट्रेलर चालक भाग निकला था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।
कटघोरा से बिलासपुर नेशनल हाईवे में यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक में दो महिला सहित तीन लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि बाइक चालक की मौका स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायल एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को डायल 112 की मदद से अस्पताल रवाना किया गया। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया। नेशनल हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि बाइक चालक कटघोरा थाना क्षेत्र के चंदनपुर जेबीडी कॉलेज के पास पहुंचा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

Spread the word