December 23, 2024

बहू ने किया सास और पति को बेघर

0 मकान पर कब्जा, आदेश के बाद भी नहीं कर रही खाली
कोरबा।
रामनगर स्याहीमुड़ी दर्री में रहने वाली चैती बाई देशमुख के घर पर उसकी बहू राजकुमारी देशमुख ने कब्जा कर लिया है। साथ ही वृद्ध महिला व उसके पुत्र को भी घर से निकाल दिया गया है। महिला की परेशानी को देखते हुए एसडीएम ने तहसीलदार और पटवारी को तत्काल मकान वृद्धा के कब्जे में देने का आदेश दिए लेकिन दो माह बीतने के बाद भी इस दिशा में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई, जिससे महिला काफी परेशान है और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
पीड़िता चैती बाई देशमुख ने बताया कि अपने खून पसीने की कमाई से घर खरीदी थी, जिसका नगर निगम में संपत्ति कर भी पटाती है। उस पर बहू ने कब्जा कर लिया है। बीते 8 मई को कटघोरा न्यायालय में आवेदन पेश कर अपने घर पर कब्जा पाने की मांग की थी। जिस पर दंडाधिकारी कटघोरा ने तहसीलदार और हल्का पटवारी को निर्देशित किया था कि सात दिवस के भीतर उसे घर पर कब्जा दिलवाया जाए। 3 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक उसे घर में कब्जा नहीं मिला है। महिला ने हल्का पटवारी पर अपनी बहू राजकुमारी देशमुख के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि कब्जे दिलवाने के लिए आदेशित किए जाने के बाद भी अब तक कब्जा नहीं दिलवाना और इस सिलसिले में पटवारी से मिलने जाने पर बहाना बना कर घुमाया जाता है। अपनी मांग को लेकर महिला सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रही है। इस संबंध में हल्का पटवारी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

Spread the word