November 7, 2024

बिजली कर्मियों ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

कोरबा। विद्युत विभाग में कटघोरा व ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत ठेका कर्मचारी अपने लंबित वेतन व सुरक्षा सामग्रियों की कमी का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता कटघोरा को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है।
कार्यपालन अभियंता आरके राठौर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सभी कर्मचारियों को दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। विभाग से उन्हें सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। बारिश के समय में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कट होने से उन्हें बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जंगली क्षेत्र होने से सांप, बिच्छुओं का भी डर बना रहता है, लेकिन बिजली विभाग ने उन्हें अभी तक केवल दास्ताने ही उपलब्ध कराए हैं। उन्हें गमबूट, रेनकोट, टार्च, हेलमेट आदि उपलब्ध नहीं कराया गया है। अधिकारियों ने जल्द मांग पूरा करने का आश्वासन दिया है।

Spread the word