December 23, 2024

फेस ऑफ छत्तीसगढ़ टैलेंट शो का पहला ऑडिशन 23 जुलाई को

कोरबा। जिले में पहली बार फेस ऑफ छत्तीसगढ़ टैलेंट शो का आयोजन किया गया है, जिसका पहला ऑडिशन 23 जुलाई रविवार को होटल विश्राम रीजेंसी मेन रोड टीपी नगर में रखा गया है। ऑडिशन में कोरबा जिले के सर्वश्रेष्ठ डांसर, सिंगर एवं मॉडलिंग के प्रतिभागी ऑडिशन देंगे। इसे दो कैटेगरी में रखा गया है। 5 से 15 साल तक जूनियर व 15 से 25 साल तक सीनियर कैटेगरी। ऑडिशन दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक होगा। पंजीयन शुल्क 499 रुपये रखा गया है। विजेता प्रतिभागी को 15000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। शो के आयोजक अभिषेक सिंह ने बताया कि इस शो में जुड़ने के लिए प्रतिभागी मोबाइल नंबर 9691627587 पर संपर्क कर सकते हैं। शो के जज परफेक्ट संधु, डिपंल ठाकुर व नाइंटी सिंह हैं।

Spread the word