November 21, 2024

राजीव युवा मितान क्लब का गठन जिस उद्देश्य को लेकर हुआ है वह साकार होता दिख रहा : संजीव झा

0 राजीव गांधी ऑडिटोरियम में जिला राजीव मितान क्लब की उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक
0 कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप व खाद्य आयोग के सदस्य हरीश परसाई रहे अतिथि

कोरबा।
राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम में राजीव युवा मितान क्लब की ओर से उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर संजीव झा उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप एवं एवं खाद्य आयोग के सदस्य हरीश परसाई रहे।
शुरुआत में छत्तीसगढ़ी बारामासी लोक नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही क्लब के सदस्यों को अच्छे कार्य करने पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ पारंपरिक व सांस्कृतिक दर्शन कराया गया। स्वागत भाषण राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक श्याम नारायण ने देते हुए उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्लब के सदस्यों के साथ शासन की योजनाओं को जन-जन तक कैसे पहुंचाना है इस विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पूरे देश का पहला राज्य है, जहां राजीव मितान का एक-एक सदस्य भूपेश बघेल के सरकार में शामिल है, जो हमें गौरवान्वित महसूस कराता है। उन्होंने कहा कि यह हमारी जवाबदारी व जिम्मेदारी बनती है कि शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं, यह हमारा अहम कर्तव्य है। स्वागत भाषण के पश्चात मुख्य अतिथि कलेक्टर व जिला शासी निकाय के अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने जिले में चल रहे राजीव मितान के क्रियाकलापों व वर्तमान में चल रहे ओलंपिक खेलों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कोरबा जिला राजीव युवा मितान क्लब सही मार्ग पर चल रहा है। वह लगातार शासन की योजनाओं को जिस प्रकार से आम जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, उसके लिए उन्हें मैं बधाई देता हूं। उन्होंने शासन की प्रमुख योजनाओं पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला। झा ने कहा क्लब का गठन जिस उद्देश्य के लिए किया गया है, वह साकार होता दिखाई पड़ रहा है। आमजन तक पहुंचने का सबसे अच्छा सार्थक मार्ग मितान क्लब का प्लेटफार्म है, जो पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जवाबदारी का निर्वहन कर रही है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए शासन की अनेक योजनाएं हैं जिसे हमें पूरी जवाबदारी ईमानदारी के साथ उन्हें समाज के अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचाना है। उन्होंने शासन की योजनाओं को विस्तृत रूप से क्लब के सदस्यों के सामने रखी। खाद आयोग के सदस्य हरीश परसाई ने राजीव युवा मितान के उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी ने किया। साथ ही कार्यक्रम से संबंधित जानकारियां क्लब के सदस्यों के साथ साझा की। कार्यक्रम को पाली तानाखार विधानसभा समन्वयक अमित भदोरिया, रामपुर विधानसभा समन्वयक मान सिंह राठिया, जनपद सदस्य बलराम, बलराम साहू ने भी संबोधित किया। बैठक में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सज्जाद आलम अंसारी, निक्कू कुकरेजा, एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष मनमोहन राठौर, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नितिन चौरसिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष रवि नारायण सोनी, जिला शहर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अंकित तिवारी, पंकज सोनी, गुलाम मेमन, नरेंद्र तिवारी, जितेंद्र साहू, अंजनी साहू, देवेंद्र द्विवेदी, विपिन चौरसिया, कुलदीप राठौर, दिवाकर राजपूत, सरोज राठौर, रमेश दास महंत, मोहम्मद आबिद अख्तर, दीपक दास महंत, नरेंद्र यादव, सनी सिंह, संजय कुमार, विजय यादव, सुमित दान, मोनू ठाकुर, अविनाश केसरवानी, रजनीकांत, दिलेश्वर यादव, कमल चंद्रा, अजय साहू, रिंकु अनिकेत, अकाश, दीपक, विनय गुप्ता सहित क्लब के सदस्य मौजूद थे। अभार प्रदर्शन पंकज सोनी ने व्यक्त किया।

Spread the word