November 22, 2024

खुशखबरी : वैष्णो देवी यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, पढ़िए यात्रा के नियम

नई दिल्ली : माता वैष्णो देवी के दर्शन की चाह रखने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। आज से आप वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग करा सकेंगे। वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग की सेवा आज से 5 सितंबर तक खुली रहेंगी। यानि श्रद्धालु हेलीकॉप्टर और ऑनलाइन बुकिंग जरिए माता वैष्णों देवी के दर्शन कर सकता है। आपको बता दें कि वैष्णो देवी की यात्रा दोबारा 16 अगस्त से शुरू की गई थी। जिसके तहत पहले हफ्ते में सिर्फ 2,000 भक्तों को माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की इजाजत दी गई है।

श्राइन बोर्ड के सीईओ के मुताबिक देशभर के श्रद्धालु फिलहाल 26 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक maavaishnodevi.org पर लॉगिन कर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जो यात्री हेलीकॉप्टर की सेवा का उपयोग करना चाहते हैं, वो यात्री भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

आपको बता दें कि कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर 16 अगस्त से दर्शन के लिए खोला गया था। पहले सप्ताह केवल 2,000 तीर्थयात्रियों को ही अनुमति मिली थी। इन यात्रियों में 1900 जम्मू-कश्मीर और 100 देश के बाकी हिस्सों के थे। अब 26 अगस्त से 5 सितंबर की अवधि के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और हेलिकॉप्टर सेवा की बुकिंग शुरू की जा रही है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते 18 मार्च को तीर्थस्थल बंद कर दिया गया था।

वैष्णो देवी यात्रा के ये हैं नियम

  • भीड़ से बचने के लिए काउंटरों से तीर्थयात्रियों का पंजीकरण नहीं होगा।
  • तीर्थयात्रियों का पंजीकरण केवल ऑनलाइन किया जा रहा है।
  •  जम्मू-कश्मीर के बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को कोरोना वायरस परीक्षण प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
  • टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही उन्हें यात्रा जारी रखने की अनुमति होगी।
  • 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यात्रा की अनुमति नहीं।
  • सभी तीर्थयात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
  • यात्रा रात में बंद कर दी जाएगी।
  • मंदिर प्रांगढ में भीड़ न हो इसके लिए थोड़े समय के लिए भक्तों को सुबह आयोजित होने वाली आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • इसमें केवल पुजारी एवं मंदिर के सदस्य ही मौजूद रहेंगे।

Spread the word