शिक्षक की आपत्तिजनक टिप्पणी से पंचायत सचिव नाराज, कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन
कोरबा। प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ, ब्लॉक करतला के अध्यक्ष सत्यनारायण कंवर, सचिव परमानंद राजवाड़े सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षक पंचायत वर्ग-2 फलेश्वर राठौर वर्तमान में ग्राम पंचायत मदवानी में पदस्थ है। उसके द्वारा मोबाइल में पंचायत सचिवों की कार्यशैली के संबंध में बहुत ही अशोभनीय, आपत्तिजनक पोस्ट जनपद प्रगणक व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल किया गया है। इससे पंचायत सचिवों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचा है। शिक्षक की आपत्तिजनक टिप्पणी से पंचायत सचिव नाराज हैं। शिक्षक पर कार्रवाई को लेकर सचिवों ने जनपद पंचायत करतला के सीईओ को ज्ञापन सौंपा है।
सचिवों ने कहा है कि जो बातें शिक्षक राठौर ने कही है उससे सचिवों के पद, प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची है, इसलिए उसके विरुद्ध तीन दिवस के भीतर कठोर अनुशासनात्मक, दण्डात्मक कार्रवाई किया जाए। कार्रवाई नहीं होने पर पंचायत सचिव अन्य विभाग का कार्य भविष्य में नहीं करेंगे एवं आंदोलन हेतु बाध्य होंगे। ज्ञापन की प्रतिलिपि कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी करतला को भी प्रेषित की गई है।