सीएम भूपेश का कोरबा प्रवास 29 को, प्रशासन ने शुरू की तैयारी
0 घंटाघर ओपन ऑडिटोरियम से हटाए जा रहे ठेला-गुमटी
कोरबा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 जुलाई को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। यहां मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज के लिए बनने वाले भवन और सीएसईबी पश्चिम में 660 मेगावाट की दो यूनिट का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही घंटाघर में एक बड़ी जनसभा को मुख्यमंत्री बघेल संबोधित कर विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
चुनावी साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के अलग-अलग जिलों का लगतार दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में 29 जुलाई को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। बताया जा रहा है कि 29 जुलाई को मुख्यमंत्री बघेल कोरबा में बड़ी जनसभा को संबोधित कर विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। जनसभा के लिए घंटाघर मैदान को चुना गया हैं, जहां व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री सीएसईबी पश्चिम में बनने वाले 660-660 मेगावाट के दो नये यूनिट के साथ ही मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल अपने इस दौरे में जिले की जनता को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे।