December 23, 2024

विधायक निवास हरदीबाजार में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह 1 अगस्त से

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर के निवास हरदीबाजार में किया गया है। 1 अगस्त को भव्य शोभायात्रा से कथा आरंभ होकर प्रसाद (ब्राह्मण भोज) के साथ 9 अगस्त को समापन होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक होगा। व्यास पीठ से डॉ. श्याम सुंदर पाराशर महाराज वृन्दावन धाम अमृतरूपी कथा का रसपान कराएंगे। कथा श्रवण करने गांव व क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य के भागी बनने का आग्रह विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने किया है। वहीं स्वागतकांक्षी पूर्व विधायक बोधराम कंवर, दयाराम कंवर, धनंजय कंवर, झलक, मदन मोहन सिंह, रामशरण कंवर, विजय भूषण कंवर, लोकेश, लेखपाल सिंह कंवर सहित समस्त कंवर परिवार हरदीबाजार हैं।

Spread the word