CORONA UPDATE : प्रदेश में देर रात मिले 164 नए मरीज..आज कुल संख्या पहुँची 1209.. कोरबा में मिले 9 संक्रमित
रायपुर 26 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन अनुसार प्रदेश में देर रात कोरोना के 164 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही आज नए मरीजों की कुल संख्या 1209 हो गई है। आज 413 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं तो दुर्भाग्यवश 10 मरीजों की मौत हो गई है। कोरबा में आज 9 संक्रमित मिले है जिनकी रिपोर्ट देर रात आई है।
कोरबा जिले में आज 9 नए मरीजों की पहचान की गई है। इनमें 1 वर्ष का मासूम बच्चा , 62 वर्ष की वृद्ध महिला व 10 वर्ष की मासूम बच्ची एवं 12 वर्ष का बालक सहित अन्य पुरुष शामिल है। इनमें से 6 मरीजों की की रिपोर्ट एंटीजन लैब से आई है। जबकि तीन की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से मिली है। आज रजगामार बस्ती से 1 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। जबकि पोड़ी बहार से वृद्ध महिला व युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरबा शहर में स्थित एक मंदिर का पुजारी भी संक्रमित मिला है। इसके अलावा एसईसीएल सुभाष ब्लॉक से 10 वर्ष की बच्ची और 12 वर्ष का बालक, काशी नगर से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज एसबीएस कॉलोनी व नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 से भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ विभाग सभी को कोविड-19 अस्पताल भेजने की तैयारी कर रहा है।