December 24, 2024

हाईवे निर्माण से पेड़ व विद्युत खंभों पर मंडराया खतरा

कोरबा। फोरलेन सड़क निर्माण से सड़क किनारे कटाव होने के कारण हरे भरे पेड़ों और बिजली खंभों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। पतरापाली से कटघोरा फोरलेन हाईवे में निर्माण के दौरान कई जगह पहाड़ों, जंगलों को काटकर रास्ता बनाया गया है।
निर्माण एजेंसी ने सर्वे के मुताबिक चिन्ह अंकित रास्तों पर सड़क का चौड़ीकरण किया। जेसीबी आदि भारी मशीनरी से सड़क के दोनों किनारों की मिट्टी और चट्टानों को काटा गया। इस मार्ग पर कई जगह चेपा, पाली, दमिया, चटुआभौना, रजकम्मा, चैतमा आदि जगहों पर बड़ी संख्या में हरे भरे पेड़ और जंगल प्रभावित हुए हैं। निर्माण एजेंसी डीबीएल ने सड़क निर्माण तो कर दिया है, लेकिन बरसाती पानी की निकासी और कटाव को रोकने के लिए कोई विशेष कार्य नहीं किया है। इसके कारण कई जगह पेड़ों के धराशायी होने अथवा बिजली खंभों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है जो जानलेवा साबित हो सकता है। ग्राम मुनगाडीह के बस स्टैंड के समीप ही कुछ बिजली खंभों का आधार के मिट्टी का कटाव हो गया है। यह कई स्कूलों के बच्चों की आवाजाही का मार्ग है। इस मार्ग पर ऐसी कई खतरनाक जगह है जिन्हें चिन्हांकित कर सुधार-मरम्मत के कार्य करना आवश्यक है।

Spread the word