March 23, 2025

नवनियुक्त आयुक्त से भाजपा पार्षद दल ने की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

कोरबा। भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम आयुक्त प्रतिभा ममगई से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ से स्वागत कर कोरबा आगमन की बधाई प्रेषित की। साथ ही भाजपा पार्षदों ने नगर निगम में ठप पड़े विकास कार्यों से भी आयुक्त को अवगत कराया। आयुक्त ने बारी-बारी सभी पार्षद से उनकी समस्याएं जानी और शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद रितु चौरसिया, कमला देवी बरेठ, शैलकुमारी राठौर, उर्वशी सुजीत राठौर, धनश्री अजय साहू, प्रभावती सुधार साय चौहान, द्रोपदी वर्मा, भानुमति जयसवाल, पुष्पा कंवर, कविता नारायण राजपूत, पुराइन बाई कंवर, गंगाराम भारद्वाज, नर्मदा लहरे, अजय गोंड़, अनीता सुकुन्दी यादव, बुधवार साय यादव, ममता बालीराम साहू, अमित मिंज, फिरत साहू, नारायण दास महंत, नरेंद्र देवांगन, प्रतिभा निखिल शर्मा, विजय साहू, माखन बरेठ, कोमल, नारायण राजपूत, अजय साहू उपस्थित रहे।

Spread the word