December 23, 2024

CPL 2020 : क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच झड़प…देखें वीडियो

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2020 में जमैका तल्लावाह और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेले गए एक मैच में खिलाड़ियों के बीच झड़प देखने को मिली. हुआ यूं कि जमैका तल्लावाह के लिए खेलने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली और गयाना अमेजन वॉरियर्स के गेंदबाज कीमो पॉल बीच मैदान आपस में भिड़ पड़े.

जमैका तल्लावाह की पारी के 8वें ओवर में कीमो पॉल की गेंद पर क्रिस ग्रीन ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का कैच पकड़ा. आसिफ अली को आउट करने के बाद कीमो ने उनके पास जाकर कुछ कहा, जिसके बाद गुस्साए पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने जोर से कीमो की तरफ बल्ला घुमा दिया.

आसिफ अली का बल्ला कीमो पॉल के मुंह के बहुत करीब से गया था. इसके बाद बड़ा विवाद पैदा हो गया. आसिफ अली को इस हरकत के लिए सजा भी मिल सकती है. मैच रैफरी उनके खिलाफ एक्शन ले सकते हैं. आसिफ अली का बल्ला अगर थोड़ा और करीब होता तो कीमो पॉल चोटिल हो सकते थे. इस हरकत से मैदान पर हर कोई हैरान रह गया.

Spread the word