November 22, 2024

NEET-JEE Exam 2020 : महज ढाई घंटे में ही 4.30 लाख छात्रों ने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड, NTA ने कहा- बच्चे बेसब्री से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं

नई दिल्ली : NEET और JEE की परीक्षा को लेकर हो रही तमाम विरोधों के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आयोजन की तैयारियां तेज कर दी है. एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. बुधवार शाम तक करीब 23 लाख में 14 लाख अभ्यर्थियों ने इसे डाउनलोड भी कर लिया.

इन आंकड़ों पर NTA की ओर से कहा गया कि यह दर्शाता है कि बच्चे बेसब्री से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. बुधवार से नीट के प्रवेशपत्र डाउनलोड होने शुरू हुए. 12 बजे से महज ढाई घंटे में ही 4.30 लाख ने इसे ऑनलाइन हासिल कर लिया. शाम 5 बजे तक यह आंकड़ा 6.84 लाख तक पहुंच गया.

वहीं जेईई के लिए शाम तक 8.58 लाख अभ्यर्थियों में से 7.41 लाख ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए, जो करीब 90 फीसदी है. जोशी के अनुसार, NTA को बच्चों एवं उनके अभिभावकों की तरफ से दोनों तरह के प्रतिवेदन मिले हैं.

कुछ चाहते हैं कि परीक्षाएं रद्द कर दी जाएं लेकिन कुछ चाहते हैं कि परीक्षाएं दो बार स्थगित हुई हैं, अब आगे न टाली जाएं. NTA के अनुसार, जो बच्चे कोरोना हॉटस्पाट एरिया में रहते हैं, वे अपना प्रवेश पत्र दिखाकर बाहर निकल सकते हैं. उनका प्रवेश पत्र ही उनका पास होगा. इसी प्रकार कार्मिकों के लिए उनका ड्यूटी आर्डर उनका पास होगा.

गृह मंत्रालय ने इसकी अनुमति दी है. राज्यों को छात्रों के आवागमन के लिए ट्रांसपोर्ट और परीक्षा केंद्र पर भीड़ के नियंत्रण के लिए पुलिस की व्यवस्था करने को कहा गया है. JEE Mains का एग्जाम पहले सात से 11 अप्रैल के बीच होना था और पहले इसे 18 से 23 जुलाई तक टाला गया. फिर दोबारा तिथि बदलकर इसे एक से छह सितंबर किया गया. नीट-यूजी की परीक्षा तीन मई को होनी थी, जिसे पहले 26 जुलाई किया गया. फिर दोबारा तिथि बढ़ने से अब यह 13 सितंबर को हो रही है.

Spread the word