December 23, 2024

श्रद्धा महिला मंडल ने अखबार वितरकों को प्रदान किया रेन कोट व टी-शर्ट

0 जरूरतमंदों की सहायता के लिए मानिकपुर के ऑफिसर्स क्लब में कार्यक्रम का आयोजन
कोरबा।
परहित व कल्याण के लिए समर्पित सेवा एवं सद्भाव से अर्पित श्रद्धा महिला मंडल ने स्वावलंबन योजना के तहत जरूरतमंदों की सहायता हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन एसईसीएल मानिकपुर के ऑफिसर्स क्लब में रखा। मुख्य अतिथि पूनम मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि रीतांजली पाल, राजी श्रीनिवासन, संगीता कापरी, शारदा आचार्या रहीं
अतिथियों का स्वागत सृष्टि महिला समिति कोरबा की अध्यक्षा ममता तिवारी ने किया। कार्यक्रम में ऐसे जरूरतमंद लोगों को जिनकी करोना काल में रोजी-रोटी बंद हो गई थी, उन्हें नए सिरे से रोजगार शुरू करने के लिए या ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन्हें हाथ ठेला के साथ तौलमशीन, सामान एवं कपड़े के बैग आदि प्रदान किया गया जिसमें वे अपना नए सिरे से रोजगार आरंभ कर सकें। सुरुचि नौरंग, यू कृष्णा राव, राजकुमार गुप्ता, सत्येंद्र साहू एवं भास्कर मसीह को श्रद्धा महिला मंडल के सहयोग से रोजगार शुरू करने का अवसर मिल सका। वहीं अखबार वितरण करने वाले 20 हॉकरों के कार्य को सुगम बनाने के लिए उन्हें रेनकोट एवं टी-शर्ट प्रदान किया गया, क्योंकि ये हॉकर कड़ाके की ठंड हो या बारिश का मौसम अपने कार्य को बड़ी मेहनत एवं बगैर छुट्टी के करते रहते हैं। इस अवसर पर विनोद सिन्हा, विपेद्र कुमार साहू, जय नेताम, फिरथ यादव, रामा सिंह, रविंदर, अनिल गिरी, सतीश वर्मा, रायसिंह, राकेश देवांगन, रेशम लाल साहू, दीपक साहू, नरेश कुमार, विजय, सीताराम, गोविंद्र, कृष्णा निर्मलकर, विल्सन लाल, हर्ष नेताम, गोलू देवांगन आदि उपस्थित रहे।

Spread the word