December 24, 2024

स्वभाव से मित्र की बात जान ले वही है सच्चा मित्र : डॉ. श्याम सुंदर

0 कथा के अंतिम दिन राजस्व मंत्री जयसिंह ने लिया भागवताचार्य से लिया आशीर्वाद, किया कथा श्रवण
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निवास में अनवरत चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के सातवें व अंतिम दिवस व्यास पीठ से डॉ. श्याम सुंदर पाराशर महाराज ने सुदामा चरित्र और भागवत सार का रसपान कराया। उन्होंने कहा कि मित्रता हो तो सुदामा और भगवान श्री कृष्ण जैसी। भगवान भगत की मन की बात जान लेते हैं। मुंह से अपनी पीड़ा न कहते फिर भी मित्र सुदामा को महलों का सुख दे दिया, धन्यधान से भर दिया। कहने का तात्पर्य यह है कि मित्र ऐसा हो जो अपने से दिन हीन हो किसी समस्या में हो और वो हमारी दशा, स्थिति बिना कहे जान ले और उसे अपना समझ कर साथ दे।
डॉ. श्याम सुंदर ने कहा कि भागवत कथा जीवन को तारने वाली है। जीवन की सच्चाई से सामना कराकर उससे मुक्ति देने वाली है। उन्होंने पूर्व विधायक बोधराम के स्वभाव को देखते हुए, गृहस्थ जीवन में रह कर भी अध्यात्म के प्रति अभूतपूर्व समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें सद्गृहस्थ संन्यासी कहा। बोधराम जैसा उनका नाम है वैसी उनकी प्रवृत्ति है। उन्हें सब बोध है उनके साथ राम है। कथा के अंतिम दिवस राजस्व, आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भागवताचार्य से आशीर्वाद लिया और कथा श्रवण किया। उनके साथ पूर्व विधायक बोधराम कंवर, दयाराम कंवर, धनंजय कंवर, मदनमोहन सिंह, रामशरण कंवर, विजय भूषण कंवर, प्रमीला कंवर, मीराकंवर, रमेश अहीर, पुष्पेंद्र शुक्ला, श्यामू जायसवाल, चंद्रहास राठौर, मदनलाल राठौर, भैयाराम यादव, कन्हैया राठौर, इंद्रपाल सिंह कंवर, कौशल श्रीवास, प्रभा सिंह तंवर, संतोष राठौर, राजकिशोर प्रसाद, संतोषी पाटले, हीरा महराज, उत्तम दुबे, रामकुमार कंवर, भूपेंद्र तिवारी चंद्रपुर, पवन शर्मा, मदन राजपूत, उषा राठौर, रश्मि सिंह, अंजना जायसवाल, ठाकुर देवेंद्र सिंह, विकास सिंह, अशोक दुबे, अंतराम डिक्सेना, कुलदीप राठौर, विजय जायसवाल, कदम यादव, सत्या कंवर, श्रवण कश्यप, प्रताप राठौर, टीडी वैष्णव, एसएस शुक्ला, देवी पटेल, हरनारायण यादव, संजय पांडे, किशोर यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष कथा श्रवण करने पहुंचे थे।

Spread the word