December 23, 2024

भाजपा नेता देवेन्द्र पांडेय और उनके पुत्र के खिलाफ अजाक थाना में शिकायत….जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर से जातिगत दुर्व्यवहार व मारपीट का आरोप

कोरबा 27 अगस्त।  रामपुर विधायक पुत्र व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता संदीप कंवर के साथ मारपीट के मामले में भाजपा नेता देवेंद्र पांडे के खिलाफ अजाक थाना में भी जातिगत गाली गलौज व मारपीट करने के मामले में शिकायत कर कार्रवाही की मांग की गई है, शिकायत में देवेंद्र पांडे से जान को खतरा बताया है अब देखना है कि दोनों भाजपा नेताओं की लड़ाई में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की क्या भूमिका होती है,
दरअसल मामला यह है कि कल भाजपा नेता संदीप कंवर व देवेन्द्र पांडेय आपस में भिड़ गए थे दोनों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद रामपुर चौकी में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। संदीप रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के पुत्र हैं तो देवेन्द्र पांडेय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के अध्यक्ष रह चुके हैं।
रिसदी रोड पर जिला अस्पताल से आगे सृष्टि मेडिकल इंस्टीट्यूट व नर्सिंग कॉलेज है। सृष्टि मेडिकल कॉलेज की सदस्यता व संचालन के संबंध में चले आ रहे विवाद के दौरान बुधवार को पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के पुत्र व जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर की भाजपा नेता देवेन्द्र पांडेय के साथ मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने इसकी रिपोर्ट रामपुर पुलिस चौकी में दर्ज करा दी है। दोनों का बयान लेने के बाद पुलिस ने मामले में देवेन्द्र पांडेय के खिलाफ धारा 294, 506, 323 व संदीप के खिलाफ धारा 452, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आज संदीप कंवर ने देवेन्द्र पांडेय व उनके पुत्र शिवम पांडेय के विरुद्ध आदिम जाति कल्याण थाना में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमे उन्होंने बंधक बनाकर मारपीट ,जातिगत दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है।

Spread the word