November 22, 2024

ईडी ने दी ठेकेदार के यहां दबिश, दस्तावेजों की कर रही जांच

0 लगातार ईडी की जांच से मचा हड़कंप
कोरबा।
ईडी की टीम लगातार कोरबा जिले में छापामार कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों जहां दो व्यापारी के ठिकाने पर ईडी ने छापा मारा था, वहीं मंगलवार की दोपहर ठेकेदार नरेश वर्मा (बीबी वर्मा) के यहां दबिश दी। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऑफिस में ईडी के 8 अधिकारी 2 वाहन से पहुंचे और ठेकेदारी से जुड़े दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू की। शहर में ईडी की लगातार दबिश से हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं जमीन रजिस्ट्री के मामले में 4 उप पंजीयक और 3 पटवारी ईडी के राडार में हैं। चारों उप पंजीयक को रायपुर मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया भी गया है। सूत्र बताते हैं कि कटघोरा, पाली, हरदीबाजार व कोरबा के रजिस्ट्रार को ईडी ने नोटिस दिया है और पूछताछ के लिए रायपुर बुलाया है। साथ ही कोरबा हल्का अंतर्गत आने वाले पटवारियों से भी पूछताछ की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि पूरा मामला जमीन रजिस्ट्री के अलावा एनएच निर्माण में मुआवजा वितरण को लेकर है। वहीं मंगलवार की दोपहर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ठेकेदार बीबी वर्मा के कार्यालय में ईडी ने दबिश दी। ठेकेदारी से संबंधित दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक जांच कार्रवाई जारी थी।

Spread the word