December 25, 2024

पूर्णाहुति, हवन के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का समापन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर के निवास में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का विश्राम सोमवार को हुआ। व्यास पीठ से डॉ. श्याम सुंदर पाराशर महाराज वृंदावन धाम के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की कथा का श्रोताओं को रसपान कराया। मंगलवार को हवन, पूर्णाहुति की गई। इस अवसर पर आयोजक परिवार से पूर्व विधायक बोधराम कंवर, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, मदन मोहन कंवर, रामशरण कंवर, विजय भूषण कंवर, धनंजय कंवर, प्रमीला कंवर, मीरा कंवर, झलक, शिवकंवर, लेखपाल कंवर एवं लोकेश कंवर सहित पूरा कंवर परिवार उपस्थित रहा।

Spread the word