December 25, 2024

बर्खास्त शिक्षिका की बहाली को लेकर जांच की मांग

कोरबा। बर्खास्त शिक्षिका राधा कश्यप को किस आधार पर बहाली की गई है, इसकी जांच की मांग की गई है। जांच तक शिक्षिका के निलंबन की मांग की गई है। इस संबंध में भारतीय युवा कांग्रेस के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र महामंत्री मुकेश सिंह उसरवर्षा ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि राधा कश्यप सहायक शिक्षक है, जो कि शासकीय प्राथमिक शाला गेवरा बस्ती, कटघोरा विकासखंड में पदस्थ है। उनको पूर्व में प्रशासन से अनुकंपा नियुक्ति के समय श्रीमती राधा कश्यप द्वारा विवाहित होने के बाद भी कुमारी शब्द का प्रयोग करते हुए 40 वर्ष की होने के बावजूद 36 वर्ष का शपथ पत्र प्रस्तुत करने का दोषी पाया गया था। जिस पर उनको बर्खास्त कर दिया गया था। वर्तमान डीईओ ने बर्खास्त को बहाल कर दिया, जो कि पूरी तरीके से शासन प्रशासन के नियमों को ताक में रखकर किया गया है। मांग की गई है कि मामले को त्वरित रूप से संज्ञान में लेकर उक्त शिक्षिका की सेवा समाप्त किया जाए। तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया जाए एवं जांच करके बहाल करने वाले अधिकारी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।

Spread the word