March 21, 2025

सड़क दुर्घटना में एसईसीएल कर्मी सहित दो की मौत

0 वैशाली नगर के पुराने पेट्रोल के पंप के पास हुआ हादसा
कोरबा।
जिले के कुसमुंडा क्षेत्र की सड़क जानलेवा बनी हुई है। बीती रात हुए हादसे में फिर दो की जान चली गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक ट्रक के पहियों में जा फंसी। हादसा कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर बुधवार रात लगभग 10.45 बजे खमरिया वैशाली नगर पुराने पेट्रोल के पंप के पास घटित हुआ। एक ट्रक की चपेट में बाइक सवार आ गए।
बताया जा रहा है की ट्रक बेहद तेज रफ्तार में थी। एक मृतक का नाम जगत रोशन मिंज विकास नगर मदरसा लाइन निवासी बताया जा रहा है। मृतक एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में पदस्थ था। हादसा इतना भयावह था कि शव ट्रक के पहियों पर फंस गए थे। कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और शव को विकासनगर अस्पताल के चीरघर में रखवाया। रात अधिक हो जाने के कारण शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया गया। घटनास्थल पर अत्यधिक धूल होने से यह हादसा होना बताया जा रहा है। बरसात में बारिश का पानी सूखने के बाद सड़क पर बिखरे हुए मिट्टी डस्ट के चलते लोगों का आवागमन भारी मुश्किल हो गया है। वहीं कुसमुंडा क्षेत्र में आए दिन भारी वाहनों से लगने वाला जाम भी बेहद ही कष्टदायक है। शिव मंदिर चौक से सर्वमंगला चौक तक फोरलेन का काम लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, ऐसे में वाहन चालकों की रफ्तार तेज रहती है।

Spread the word