December 23, 2024

ठेका कर्मियों के वेतन वृद्धि को मिली हरी झंडी

कोरबा। कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय में 11वें वेतन समझौता के तहत गठित ज्वांइट कमेटी यानी हाई पावर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में ठेका कामगारों की वेतन वृद्धि पर निर्णय लिया गया है। वेतन वृद्धि का सीआईएल और उसकी अनुषांगिक कंपनियों में खनन कार्यों में लगे लगभग 65 हजार ठेकेदारों के श्रमिकों को लाभ होगा। बताया गया है कि कोल सेक्टर के ठेका कामगारों को भारत सरकार से हर छह माह यानी अप्रेल एवं अक्टूबर में की जाने वाली वेतन वृद्धि का भी लाभ मिलेगा। इस बैठक में सीआईएल प्रबंधन के संबंधित अधिकारियों सहित बीएमएस से दिलीप मुरलीधर, एचएमएस से नाथूलाल पांडेय, एटक से रमेंद्र कुमार, सीटू से मिथिलेश सिंह सम्मिलित हुए। इससे पहले एपेक्स जेसीसी की बैठक होनी थी, लेकिन सीआईएल चेयरमैन के नहीं होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।

Spread the word