December 23, 2024

एसईसीएल ने दर्री बरॉज से बरमपुर तक सड़क के लिए जारी किया स्वीकृति पत्र

0 राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत की रंग लाई
कोरबा।
कोरबा शहर विधायक व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के अथक प्रयासों से एसईसीएल प्रबंधन ने लगभग 84 करोड़ की लागत से बनने वाले दर्री बरॉज से बरमपुर तक लगभग 8.20 किलोमीटर लंबाई के सड़क निर्माण हेतु महाप्रबंधक सिविल ने सहमति पत्र 9 अगस्त को जारी कर दिया है। कोरबा जिला कलेक्टर को संबोधित पत्र में एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के सिविल महाप्रबंधक से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि उक्त सड़क निर्माण कार्य पर लगभग 84 करोड़ रुपये की लागत वहन करने के लिए एसईसीएल प्रबंधन ने सहर्ष अनुमोदन प्रदान कर दिया है।
पत्र में लिखा गया है कि सड़क निर्माण कार्य दो साल के भीतर पूरा किया जाएगा और इस पर अनुमानित लागत की उपर्युक्त राशि एसईसीएल प्रबंधन की ओर से चार किस्तों में जारी किया जाएगा। सड़क निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। पत्र में उन स्थितियों व शर्तों का विवरण दिया गया है जिसके तहत चार किस्तों में एसईसीएल द्वारा सड़क निर्माण लागत का भुगतान जारी किया जावेगा। प्रथम किस्त के तौर पर अनुमानित निर्माण लागत की 20 प्रतिशत राशि जारी की जाएगी। दूसरी किस्त के लिए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित प्रारूप के अनुसार राज्य सरकार से उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद अनुमानित लागत या कार्य आदेश मूल्य का 30 प्रतिशत जो भी कम हो, जो व्यय विवरण कार्य की भौतिक स्थिति एवं लोक निर्माण विभाग, कोरबा से जारी कार्यादेश की प्रमाणित प्रति के आधार पर होगा, जारी किया जावेगा। तीसरी किस्त के रूप में अनुमानित लागत या कार्य आदेश मूल्य का 30 प्रतिशत जो भी कम हो जो निर्धारित प्रारूप के अनुसार राज्य सरकार से उपयोगिता प्रमाण पत्र की प्राप्ति और व्यय विवरण एवं कार्य की भौतिक स्थिति पर आधारित होगा, जबकि जारी की जाने वाली चौथी या अंतिम किस्त के रूप में शेष बकाया राशि का भुगतान किया जावेगा जो काम पूरा होने के बाद और राज्य सरकार से प्रमाणित होगा और अनुमानित लागत या कार्य आदेश मूल्य या कार्य के समापन मूल्य तक सीमित, जो भी सबसे कम हो, राज्य सरकार से उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के अधीन है एवं निर्धारित प्रारूप के अनुसार. व्यय विवरण व कार्य की भौतिक स्थिति के अधीन होगा।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय विकास के प्रति सदैव सजग राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत द्वारा आम नागरिकों को सुरक्षित व बेहतर आवागमन के लिए सभी प्रमुख व संपर्क सड़कों का निर्माण व विस्तार, आम नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, हर जरूरतमंद तबके के बच्चों तक गुणवत्तायुक्त बेहतर शिक्षा सुविधाओं की पहुंच, हर घर, सड़क व गली तक बिजली की उपलब्धता और अंचल के सभी नागरिकों के लिए स्वच्छ पेयजल सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए हमेशा तत्पर हैं और आम नागरिकों को ज्यादा से जयादा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। सांसद महंत भी कोरबा लोकसभा क्षेत्र का सघन दौरा करती रहती हैं और स्थानीय समस्याओं को बहुत करीब से देखा व समझा है तथा क्षेत्र में आम नागरिकों की हर समस्याओं का यथासंभव समाधान कराने के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। इसी कड़ी में दर्री बरॉज से बरमपुर तक नागरिकों के आवागमन की कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए सड़क निर्माण कार्य आवश्यक प्रतीत हुआ और इसके लिए राजस्व मंत्री व ज्योत्सना चरणदास महंत ने एसईसीएल प्रबंधन से उक्त सड़क निर्माण कार्य के लिए लगातार दबाव बनाया। इसी सिलसिले में राजस्व मंत्री व सांसद ने एसईसीएल प्रबंधन के साथ अनेक बैठकों में शामिल होकर कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने के लिए लगातार दबाव बनाए रखा। क्षेत्रवासियों के लिए खुशी की बात है कि जयसिंह अग्रवाल व ज्योत्सना महंत की मेहनत रंग लाई और एसईसीएल के सौजन्य से दर्री बरॉज से बरमपुर का आवागमन सहज व सुलभ हो पाना संभव हो सकेगा।

Spread the word