December 23, 2024

श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में मनाया गया विश्व युवा दिवस

कोरबा। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से डॉ. सुषमा पाण्डे के नेतृत्व में विश्व युवा दिवस मनाया गया। पीएलवी अहमद खान ने विधिक सेवा, पॉस्को एक्ट, साइबर क्राइम, महिला अधिकार, घरेलू हिंसा, मोटर यान अधिनियम, पहचान करूणा प्रयास आसरा नालसा (टोल फ्री नंबर 15100) की जानकारी दी। विश्व युवा दिवस की थीम सशक्त युवा सशक्त भारत कार्यकम में सभी बच्चों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बाजपाई, इंदु उपासना, केएल साहू, गौरी, बिंदु, डाली एन शंकर, सेंगर आदि उपस्थित रहे। आयोजन में विभागाध्यक्ष बी.एड. डॉ. सुषमा पाण्डे का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में 100 विद्यार्थी उपस्थित थे और उन्होंने कार्यक्रम का लाभ उठाया।

Spread the word