रोजगार सहायक की नौकरी लगवाने सचिव ने की 3 लाख की ठगी
0 पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
कोरबा। जिले के विकासखंड कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत करुमौहा के सचिव अजय कुर्रे ने रोजगार सहायक की नौकरी लगवाने और बाद में प्रमोशन करवा कर सचिव बनवा देने का झांसा देकर गांव के ही एक युवक से 3 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। कोरोना काल से पहले और कोरोना काल के बाद यह सारी रकम किस्तों में ली गई। मौजूदा रोजगार सहायक को फर्जी नौकरी करना बताकर उसके स्थान पर नौकरी लगवाने का झांसा गंगाराम रात्रे को अजय कुर्रे ने दिया था। उसने जनपद सीईओ से अच्छी जान पहचान होने का भी हवाला दिया था। किसी भी तरह की नौकरी नहीं लगने पर जब पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगा तो सचिव ने रुपये वापस नहीं किया और धमकी भी दी। आखिरकार पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है। चर्चित सचिव अजय कुर्रे के विरुद्ध पुलिस ने धारा 420 एवं 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
रजगामार चौकी में गंगाराम रात्रे पिता जनक प्रसाद रात्रे ग्राम करूमौहा के दिए गए आवेदन में बताया गया है कि वह अभी खेती किसानी के साथ-साथ पढाई भी कर रहा है। अजय कुर्रे पिता संतराम कुर्रे ग्राम करूमौहा थाना बालको चौकी रजगामार का निवासी है और वर्तमान में कोरबा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सचिव के पद पर पदस्थ है, जिसने उसे माह मार्च 2019 के पहले सप्ताह में यह कहा कि ग्राम पंचायत करुमौहा का जो रोजगार सहायक है वह फर्जी तरीके से लगा है। उसको हटाकर उसके स्थान पर तुमको लगवा दूंगा। उसके बाद सचिव के पद पर भी प्रमोशन करवा दूंगा। मेरा जनपद पंचायत सीईओ से अच्छा से संबंध है, इसके लिये तुम्हे तीन लाख रुपये देने होंगे। इस प्रकार वह उसके झासे में आ कर उसको तीन लाख रुपये को किस्ती में देने की बात कही और मार्च 2019 के पहले सप्ताह में ही एक लाख रुपये दो गवाहों के समक्ष नकद दिया और एक सप्ताह बाद 88000 रुपये दो गवाह के समक्ष नकद दिया। सभी रकम लेने के बाद उसे अभी कोरोना चल रहा है, अभी किसी को हटाया और न ही नई नियुक्ति की जा सकती है करके कहा गया और जैसे ही कोरोना का प्रभाव कम होगा वैसे ही आपको नियुक्ति मिल जायेगा कहकर आज दिनांक को कोरोना अभी कम हो जाने के बाद भी मुझे नौकरी पर न तो लगाया और न ही मेरा पैसा उसे वापिस कर रहा है। मांगने पर गाली गलौज और तुम्हारे द्वारा क्या सबूत है कि तुमने मुझे पैसा दिया है बोला जा रहा है। और जान से मारने की धमकी देता है।