December 24, 2024

स्वतंत्रता दिवस पर अखबार वितरकों को किया गया सम्मानित

कोरबा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मुख्य समारोह सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद ज्योत्सना महंत ने अखबार वितरक विनोद सिन्हा, लक्ष्मी राठौर व रामा (रामायण सिंह) को प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू ने बताया कि कोरोना काल में अखबार वितरकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आवश्यक सेवा के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने कार्यों को अंजाम दिया। कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के कारण आम पाठक घरों में थे बाहर निकलने पर प्रतिबंध था, ताकि महामारी को रोका जा सके। ऐसी विकट परिस्थिति में भी अखबार वितरकों ने पाठकों को देश दुनिया की खबरों से अवगत कराया। अखबार वितरकों ने इस विकट परिस्थितियों में भी हर पाठकों के घर जाकर समाचार पत्र वितरण के साथ पेपर वसूली का भी कार्य किया जो कठिन व जोखिम भरा था। फिर भी वे अपने कर्तव्य निर्वहन में पीछे नहीं हटे, हालांकि कोरोना काल के 2 वर्ष बीत चुके हैं। छत्तीसगढ़ में अखबार वितरकों को कोरोना काल में आवश्यक सेवा के लिए कोरबा जिला प्रशासन से पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के हाथों अखबार वितरकों को सम्मानित किया जाना गौरव का क्षण है।

Spread the word