December 23, 2024

कटघोरा बस स्टैंड मार्ग पर खोदा गड्ढा, दुर्घटना की आशंका

कोरबा। कटघोरा नगर के न्यू बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर हीरा हेयर ड्रेसर के सामने ठेकेदार की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। केबल बिछाने वालों ने सड़क किनारे पर गड्ढा खोदा है, लेकिन लगभग 4 दिन से काम बंद है। इसके चलते इस सड़क किनारे गड्ढे में लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। न कोई सूचना बोर्ड न ही संकेतक लगाया गया है। काम अधूरा है, क्यों अधूरा है इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। इसके चलते राहगीरों व स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब काम समय पर पूरा नहीं करना था तो शुरू ही क्यों किया गया। इसे जल्द से जल्द पूरा कर गड्ढे को भरना चाहिए। काम अधूरा छोड़ कर लोगों की जान जोखिम में डाला जा रहा है। यह गड्ढा हादसे को न्योता दे रहा है। कई बाइक सवार और मवेशी इस गड्ढे में रात में गिरकर घायल हो चुके हैं। कटघोरा नगर पालिका की लापरवाही भी नजर आ रही है, जो संबंधित ठेकेदार को निर्देशित नहीं कर पा रहा है।

Spread the word