December 23, 2024

नागपंचमी के अवसर पर शीत बाबा पहाड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0 सांसद ज्योत्सना महंत ने की पूजा अर्चना
-सुखदेव कैवर्त

कोरबा (बरपाली)।
नागपंचमी पर प्रतिवर्ष कोरबा जिले के करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत मुकुंदपुर सोहागपुर के समीप स्थित शीत बाबा पहाड़ पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यहां श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगी हुई है। यह स्थान कोरबा जिले के अलावा सक्ती, जांजगीर-चांपा जिले के सीमा के नजदीक होने के कारण अन्य जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

शीत बाबा पहाड़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण वहां पैर रखने की जगह नहीं है। पूरा पहाड़ श्रद्धालुओं से भरा पड़ा है। शीत बाबा पहाड़ जयकारो से भोर से ही गूंजता रहा। यहां लगे मेले में अनेक दुकान सजी हुई जहां लोग खरीदारी कर रहे हैं। आसपास के महिला एवं पुरुष कर्मादल नाच गान तथा मानस गीत पार्टियां मानस गायन कर रही हैं। सोमवार को शीत बाबा स्थान पहुंच कर कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत व उनके पुत्र सूरज महंत ने पूजा अर्चना की।

Spread the word