December 23, 2024

घर में सो रही वृद्धा को हाथी ने उतारा मौत के घाट

0 परिवार के सदस्यों ने भागकर बचाई जान
कोरबा।
कटघोरा वनमंडल में हाथियों ने फिर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। एक हाथी ने गांव में घुसकर घर पर सो रही वृद्ध महिला को मौत के घाट उतार दिया, जबकि घर पर मौजूद अन्य लोग किसी तरह जान बचाकर भागे। घटना से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। वन विभाग घटना की सूचना मिलते ही गांव पहुंचा। प्रभावित परिवार को तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।

कटघोरा वनमंडल में लंबे अरसे से हाथियों का दल अलग-अलग रेंज में विचरण कर रहा है। हालांकि हाथी लंबे समय से जनहानि की घटना को अंजाम नहीं दे रहे थे। क्षेत्र में 12 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। रविवार की रात्रि लगभग 10 बजे हाथियों का दल कटघोरा वनमंडल के ऐतमानगर रेंज में दस्तक दी। गुरसियां सर्किल में घुसने के साथ ही साथ ही रापेर मोहल्ला में जमकर उत्पात मचाया। इसी दौरान हाथियों का दल का दल एक घर में घुसकर सो रही वृद्ध महिला लक्ष्मीनबाई पति जीतराम पोर्ते को उठाकर पटक दिया, जिससे वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घर के अन्य सदस्यों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी वन विभाग को लगते ही मौके पर वन अधिकारी व वन कर्मी मौके पर पहुंचे और हाथियों के दल को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया। कटघोरा वनमंडल हाथियों का विचरण केंद्र बना हुआ है। पिछले 6 वर्ष से केंदई, परला, चोटिया, पसान, कोरबी, मड़ई, बांगो, क्षेत्र में लगभग 45 से 50 हाथियों का दल अलग-अलग विचरण कर रहा है। वन कर्मियों की मॉनिटरिंग व संसाधन की कमी के चलते इस तरह की जनहानि हुई है। विभाग ग्रामीणों को टॉर्च व अन्य संसाधन उपलब्ध नही करा पा रहा है। मृतका के पुत्र सालिकराम पोर्ते को वनमंडलाधिकारी की ओर से तत्कालिक सहायता राशि प्रदान किया गया है।
0 एनएच के पास विचरण कर रहे हाथियों से दहशत
जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथियों की धमक ने ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग की परेशानियों को बढ़ाकर रख दिया है। कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मड़ई के पास दो हाथियों को देखा गया है। हाथी मुख्य सड़क से कुछ ही दूरी पर जंगल के बीच विचरण कर रहे हैं। हाथियों के कारण मार्ग से गुजरने वाले लोग काफी डरे हुए नजर आ रहे हैं। कोरबा में एक बार फिर से हाथियों की वापसी हो गई है। कटघोरा वनमंडल अंतर्गत कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर ग्राम मड़ई के पास दो हाथियों की मौजूदगी से राहगीर काफी डरे हुए हैं, जिससे लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं। हालांकि वन विभाग हाथियों पर अपनी निगाह जमाए हुए है। पूर्व में हाथियों के चलते बाइक सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए थे। इस दौरान मार्ग पर वाहनों की कतारें भी लग गई। सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ा। तब जाकर मार्ग पर यातायात सुगम हो सका। कोरबा में हथियों के हमले से हर साल कई लोग अपनी जान गवां बैठते हैं।

Spread the word