December 23, 2024

बुजुर्ग की हत्या कर शव फांसी के फंदे में लटका कर भागा आरोपी

0 खोजी डॉग की ली गई मदद, दो संदेही हिरासत में, पूछताछ जारी
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम उतरदा रेलडबरी के आश्रित मोहल्ला रामसागरपारा में मानसाय कश्यप (64) को फांसी के फंदे में लटका देखकर उसके दामाद देवकरन कश्यप के होश उड़ गए। उसने परिवार व आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। परिवार के सदस्यों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया हत्या का संदेह मानकर जांच शुरू की। मृतक के सिर से खून निकला था, जिसकी जांच के लिए खोजी डॉग सहित स्क्वायड टीम बुलाया गया। खोजी डॉग ने पहले मृतक का गमछा सूंघ कर लगभग दो सौ मीटर दूर ब्रिज कुंवर कुर्मी के घर जा पहुंचा। इसे देखते ही ब्रिज कुंवर व उसके पुत्र पवन कुमार दोनों को संदेह के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बहरहाल पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

Spread the word