December 23, 2024

प्रभासिंह तंवर ने पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र से की दावेदारी, जमा किया आवेदन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
प्रभा सिंह तंवर ने पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव के लिए दावेदारी फार्म प्रस्तुत करते हुए पाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत लाल को समर्थकों के साथ आवेदन जमा किया है। प्रभासिंह तंवर वर्तमान में पार्टी की महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत कटघोरा की सभापति एवं जिला जनपद संघ की उपाध्यक्ष हैं। पूर्व में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। वे पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोडार की निवासी हैं और ग्राम पोंड़ी के कृषक है जो हमेशा सड़क पानी बिजली रोजगार के लिए जनहित में कार्य करती रहती हैं। मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ पाली ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल को आवेदन सौपा।

Spread the word