November 7, 2024

आबकारी अमले पर अभद्रता का आरोप, कार्रवाई की मांग

कोरबा। आबकारी अमले पर एक बार फिर रकम की मांग और अभद्रता करने का आरोप लगा है। इस बार शिकायत आम जनता नहीं, बल्कि जनपद सदस्य से कलेक्टर से की है। पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 16 से रविंद्र प्रताप सिंह जनपद सदस्य हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है। जिसके मुताबिक सोमवार की रात करीब 9 बजे आबकारी अमले ने बरबसपुर में दो ग्रामीणों के घर दबिश दी। टीम ने दो ग्रामीणों को पकडऩे के बाद रकम की मांग शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर जन प्रतिनिधी होने की जानकारी के बावजूद अभद्रता करते हुए स्कार्पियों में बिठा लिया गया। ग्रामीणों के विरोध करने पर वाहन से उतारा गया। आबकारी अमले के इस रवैये से जनपद सदस्य की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने मामले में दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Spread the word