March 23, 2025

उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत कर्मियों का किया गया सम्मान

कोरबा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अभियंता क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर एवं जिला प्रशासन कलेक्टर कोरबा में उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत कर्मचारियों को कोरबा वृत्त के संरक्षक अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार, कार्यपालन अभियंता शहर अनुपम सरकार, कार्यपालन अभियंता वृत्त बीके सरकार, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण बीबी नेताम ने कोरबा उपसंभाग में कार्यरत गुलाब सिंह, तुलसी नगर जोन में कार्यरत हरीश राठौर, एम रेड्डी एवं यशवंत राठौर को शुक्रवार को पुन: प्रशस्ति पत्र, मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता मधु सोनी, सहायक अभियंता साधना भगत, देवान्जना रे, तुषार सिन्हा, नितीन विश्वकर्मा, माधुरी पटेल, ममता राय एवं कनिष्ठ अभियंता बीएस कंवर, अंजुलेस पैंकरा इत्यादि उपस्थित रहे। अधीक्षण अभियंता ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कर्मचारियों की और से यशवन्त राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि पुरस्कार मेरा व्यक्तिगत नहीं है। यह सब आप सभी के मार्गदर्शन एवं सभी साथियों के सहयोग का परिणाम है। साथ ही सभी को भारत देश के चंद्रयान-3 के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलता पूर्वक पर पहुंचने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Spread the word