December 23, 2024

अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ ने आहूत की बैठक

0 जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी हुए शामिल
कोरबा।
उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ बिलासपुर के आह्वान पर 27 अगस्त रविवार को प्रदेश के पदाधिकारियों, अधिवक्ता सदस्यों की बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू कराने रखी गई।
बैठक में जिला अधिवक्ता संघ कोरबा से अध्यक्ष संजय जयसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, ग्रंथालय सचिव कमलेश कुमार श्रीवास, कार्यकारिणी सदस्य क्रांति कुमार श्रीवास बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू हेतु एवं अन्य मांगों एवं मुद्दे पर चर्चा की गई एवं सर्वसम्मति से आगामी 9 सितंबर 2023 को काम बंद आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही अन्य रणनीति पर वृहद चर्चा की गई। बैठक में अधिवक्ता के साथ घटित घटना के परिपे्रक्ष्य में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने हेतु क्रमबद्ध अनशन, आंदोलन, बहिष्कार सहित अन्य विषयों पर रूपरेखा तैयार करने पहल की गई।

Spread the word