December 25, 2024

न्यू कोरबा हॉस्पिटल के दो कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव..कोविड अस्पताल में भर्ती

कोरबा। कोसाबाड़ी में संचालित न्यू कोरबा हॉस्पिटल के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । इनमें एक महिला और एक पुरुष लैब टेक्नीशियन शामिल हैं। एक टेक्नीशियन की रिपोर्ट हाल ही में पॉजिटिव आई थी जबकि दूसरा टेक्नीशियन संक्रमित टेक्नीशियन के संपर्क में रहने के कारण पॉजिटिव आया है। इसकी पुष्टि करते हुए बताया गया कि इन दोनों को विशेष कोविड हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। इनके परिजनों को होम कोरनटाइन पर रखा गया है। साथ ही उनका भी स्वाब सैंपल परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।दोनो लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी जिला हॉस्पिटल में लगाई गई थी।मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी बी बोर्ड ने जिला अस्पताल के सभी लैब टेक्नीशियन का कोविड टेस्ट कराया था।इस दौरान एक कि तबियत खराब दिखने पर उसे होम आइसोलेट कर दिया गय था ।महिला लैब टेक्नीशियन भी हिम आइसोलेट हो गई थी ।इस बीच उनकी रिपोट पॉजिटिव आने पर उनको कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है ।

Spread the word