December 23, 2024

जर्जर सड़क व जाम को लेकर चक्काजाम, पार्षद के नेतृत्व में सडक़ पर उतरे लोग

कोरबा। जर्जर सड़क और भारी जाम की समस्या को लेकर पार्षद सुरती कुलदीप के नेतृत्व में गुरुवार को प्रेमनगर भैरोताल में लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इसके कारण मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने मजबूर हो गए।

पार्षद व एमआईसी सदस्य सुरती कुलदीप ने कलेक्टर को कुचेना मोड़ से सर्वमंगला पुल तक फोरलेन सड़क के लंबे समय से कार्य पूर्ण नहीं होने पर आम जनता की तकलीफ से राहत दिलाने तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करने और शीघ्र कार्य पूर्ण करने ज्ञापन सौंपा था। यह भी मांग की गई थी कि तत्काल गड्ढों को भर समतलीकरण कराया जाए। इसी तरह कुचेना मोड़ से सुराकछार मेन माइन तक टू लाइन सड़क निर्माण भी बंद पड़ा है, जिसका निर्माण स्टेट पीडब्ल्यूडी करा रहा है। मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से दुर्घटना हो रही है। चलना दूभर हो गया है। खोलार नाला पुल क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। मगर शासन प्रशासन जनता की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है। सुरकाछर मेन गेट से बलगी चौक बाइपास मार्ग भी जर्जर है। नगर निगम के समक्ष इस मार्ग को बनाने की मांग सुरती कुलदीप की ओर से की जा रही थी। कोरबा पश्चिम से कोरबा आने-जाने जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। भारी वाहनों के चलते धूल जाम से सफर मुश्किल हो चुका है, जिससे शासन प्रशासन के प्रति जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। जनता के आक्रोश का सामना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को करना पड़ रहा है। उन्होंने तत्काल खोलार पुल का मरम्मत व समतलीकरण, पानी छिड़काव की मांग कुसमुंडा एसईसीएल महाप्रबंधक से भी की है। वहीं पांच दिवस के अंदर तत्काल मरम्मत कार्य नहीं होने पर भारी वाहनों को रोककर चक्का जाम किये जाने की चेतावनी दी गई थी। समय पर कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, इसलिए आमनागरिकों के साथ 31अगस्त को सुबह से चक्काजाम शुरू कर दिया गया।

Spread the word