December 23, 2024

स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो सड़क से उतर गड्ढे में घुसी

0 कोई हताहत नहीं, बड़ी दुर्घटना होने से बची, पालकों में रोष
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
दीपका बाइपास मार्ग पर गुरुवार की सुबह 7 बजे स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो हादसे का शिकार हो गई। बाइक सवार को साइड देते वक्त वाहन सड़क से उतरकर गड्ढे में जा घुसी। इसके चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस घटना के बाद पालकों में जिम्मेदारों के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
हरदीबाजार-दीपका बाइपास मार्ग की जर्जर हालत किसी से छिपी नहीं है। बाइक चालकों के लिए बनी संकरी सड़क से हरदीबाजार से दीपका में संचालित निजी स्कूल में रोजाना 50-60 बच्चे जाते हैं। निजी वाहन से बच्चे स्कूल पहुंचते हैं। गुरुवार की सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक बोलेरो बाइक सवार को साइड देते समय लापरवाही पूर्वक चालन करते हुए सड़क किनारे पानी निकासी के लिए बनी नाली में जा घुसी। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक घटना स्थल पहुंच कर सड़क की दुर्दशा को लेकर रोष व्यक्त करने लगे। माता-पिता सुबह 5 बजे से उठकर अपने छोटे-छोटे बच्चों को जल्दी तैयार कर अच्छी पढ़ाई के लिए रोजाना दीपका में संचालित प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल भेजते हैं, लेकिन दीपका-हरदीबाजार बाइपास मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है। स्कूली वाहन के आने-जाने तक भय बना रहता है। गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई। आंदोलन व धरना प्रदर्शन के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने आश्वासन का झूनझुना थमा दिया, टेंडर का हवाला दे दिया लेकिन सड़क जस की तस ही है।

Spread the word