December 23, 2024

बीईओ ने निकाला अनुपस्थित प्रधान पाठक का वेतन

0 डीईओ ने दिए जांच के आदेश, किया गया तलब
कोरबा।
जिला शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। इस बार विभाग के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कारनामे से विभाग सुर्खियों में आया है। बीईओ ने 40 माह से अनुपस्थित प्रधान पाठक का वेतन निकाल लिया। शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ के खिलाफ जांच बिठा दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज का यह पत्र 25 अगस्त को कटघोरा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ईश्वर प्रसाद कश्यप को जारी किया गया है, जो 23 अगस्त को लोक शिक्षण संचालनालय के पत्र के संदर्भ में जारी किया गया है। डीईओ जीपी भारद्वाज के पत्र के अनुसार कटघोरा बीईओ कश्यप को लिखा गया है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोपालपुर में पदस्थ प्रधान पाठक मेरी लाल के द्वारा जनवरी 2019 से सेवानिवृत्ति तिथि जून 2022 तक कुल 40 माह का वेतन प्रथम किस्त के रूप में रुपये 11 लाख 73 हजार 866 रुपये व द्वितीय किस्त के रूप में 13 लाख 70 हजार 708 रुपये सेवानिवृत्ति के 9 माह के बाद आहरण करने की शिकायत प्राप्त हुई है। इस संबंध में जांच के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता बताते हुए कटघोरा बीईओ की उपस्थित होने कहा गया है। बीईओ को पत्र जारी करते हुए शिकायत की जांच में अपना पक्ष रखने प्रस्तुत होने कहा है। डीईओ के इस पत्र के अनुसार प्रधान पाठक मेरी लाल जनवरी 2019 से जून 2022 तक चिकित्सा अवकाश में थीं। इस अवधि में उनके चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति का आदेश तथा जनवरी 2019 से जून 2022 तक का बिल देयक पंजी प्रस्तुत करने कहा गया है। इसके अलावा मेरी लाल से संबंधित सेवापुस्तिका, पाठकान पंजी (जनवरी 2019 से जून 2022) बीटीआर की प्रति भुगतान पानी बिल रजिस्टर बिल देयक 25 जनवरी, देवक 24 मार्च और वेतन भुगतान का आधार- अभिलेख, जिस पर कटघोरा बीईओ द्वारा आहरण कर भुगतान किया गया है। इन सभी दस्तावेज के साथ बीईओ 28 अगस्त को सुबह 11 बजे जिला शिक्षा कार्यालय कोरबा में उपस्थित होने कहा गया था, पर स्वस्थ होने के कारण के नहीं पहुंच सके।

Spread the word