December 23, 2024

मसीही समाज के बर्मन व राबर्ट्स की घर वापसी, कांग्रेस की नीतियों पर जताया भरोसा

कोरबा। कांग्रेस की नीतियों पर भरोसा जताकर पुराने कांग्रेसी भी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, जो बीच में अन्य दलों में चले गए थे। मसीही समाज कोरबा के सुगना बर्मन और मधुर राबर्ट्स ऐसे ही दो मसीही समाज के सामाजिक व्यक्ति हैं, जिन्होंने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष कांग्रेस में घर वापसी कर ली है। दोनों ही पूर्व में किसी और राजनीति दल से जुड़ गए थे, लेकिन अब कांग्रेस के किये गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर फिर से कांग्रेस परिवार का हिस्सा बन चुके हैं। राजस्व मंत्री ने उन्हें गमछा पहना कर प्राथमिक सदस्यता दिलवाई। हाल फिलहाल में बड़ी तादाद में ऐसे लोगों ने कांग्रेस में घर वापसी भी की है, जो कुछ समय पहले किसी और राजनीतिक दलों से जुड़ चुके थे। यह सिलसिला लगातार जारी है। जब अलग-अलग समाज से जुड़े सामाजिक लोग कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी के प्रति अपने निष्ठा प्रकट कर रहे हैं।

Spread the word