December 24, 2024

पोषक मिलेट्स पर ग्राम्य भारती महाविद्यालय में रंगोली, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के तहत पोषक मिलेट्स पर शनिवार को शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा के निर्देशन में रंगोली, पोस्टर एवं स्लोगन निर्माण का आयोजन किया गया। रंगोली में अंशु कुमार एवं विनम कंवर प्रथम, संगीता द्वितीय, माधुरी तृतीय, पोस्टर निर्माण में मनीषा यादव प्रथम, माधुरी राठौर द्वितीय तथा आंचल राठौर तृतीय एवं स्लोगन निर्माण में मनीषा यादव प्रथम, राकेश कुमार द्वितीय एवं सोनम श्रीवास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य अखिलेश पाण्डेय, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. के.के. दुबे, हिंदी विभागाध्यक्ष आई.के. कौशिक, राकेश राठौर सहायक अध्यापक एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन वनस्पति शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापकों उमाशंकर चंद्रा, डॉ. रानू राठौर, संजीव कुमार एवं कल्याण सिंह ने किया।

Spread the word