December 25, 2024

पूर्व जनपद अध्यक्ष ने रामपुर विधानसभा के लिए भाजपा से की दावेदारी

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों की ओर से अनेक दावेदार सामने आ रहे है। विधानसभा क्षेत्र रामपुर के लिए करतला जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार राठिया ने भाजपा की ओर से दावेदारी प्रस्तुत किया है। भाजपा की ओर वर्तमान विधायक ननकीराम कंवर के अलावा अजय कंवर, टिकेश्वर राठिया, नरेंद्र बिंझवार, कुल सिंह कंवर आदि ने भी दावेदारी की है।

Spread the word