November 22, 2024

कोरबा के अधिवक्ता सोमवार को कलमबंद हड़ताल पर

कोरबा। भूपेश सरकार द्वारा अधिवक्ताओं से किए गए प्रोटेक्शन एक्ट, सामूहिक बीमा और मृत्यु दावा राशि में बढ़ोतरी के वादों को पूरा नहीं करने पर संपूर्ण छत्तीसगढ़ के अधिवक्ता आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में संपूर्ण छत्तीसगढ़ के न्यायालयों और कार्यालयों में अधिवक्ता सोमवार 4 सितंबर को कार्य नहीं करेंगे।
जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सचिव नूतनसिंह ठाकुर ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिलाधीश कोरबा सहित कोरबा के सभी सिविल न्यायालय, व्यवहार न्यायालय, फैमिली कोर्ट, राजस्व न्यायालयों, उपभोक्ता आयोग आदि को सूचना देकर अवगत करा दिया है कि कोरबा जिले के लगभग दो हजार अधिवक्ता एक दिन के लिए अपना कलमबंद कर हड़ताल पर रहेंगे। सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में सोमवार 4 सितंबर को कोई भी अधिवक्ता कार्य नहीं करेंगे। अपना विरोध प्रकट करते हुए दोपहर 1 बजे वादाखिलाफी करने वाली सरकार का पुतला दहन भी करेंगे।

Spread the word