December 23, 2024

अधिवक्ता हित को लेकर भाजपा घोषणा पत्र समिति के संयोजक को सौंपा सुझाव पत्र

0 एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने संबंधी रखी मांग
कोरबा।
भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल सांसद दुर्ग घोषणा पत्र के लिए सुझाव एकत्र करने रविवार को सुबह अशोक वाटिका कोरबा पहुंचे। इस अवसर पर घोषणा पत्र में अधिवक्ता हित की मांग को लेकर भाजपा जिला विधि प्रकोष्ठ कोरबा के जिला संयोजक राजेंद्र साहू के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मुलाकात कर सुझाव पत्र दिया एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने संबंधी मांग रखी। सांसद बघेल ने इसे सहर्ष स्वीकार किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, जागेश लांबा पूर्व महापौर, लखनलाल देवांगन कोरबा विधानसभा प्रत्याशी, अशोक तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व सदस्य राज्य अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़, वरिष्ठ अधिवक्ता भोजराम राजवाड़े, मधुलता राजवाड़े, संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष अमरनाथ कौशिक, सहसचिव किरण भान शांडिल्य सह संयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ कोरबा, क्रीड़ा सचिव रवि भगत, कार्यालय प्रभारी भाजपा विधि प्रकोष्ठ सह आईटीसेल प्रभारी रवि शर्मा, जिला कार्य समिति सदस्य राजेश्वर दीवान, भूपेंद्र मिश्रा, मीडिया प्रभारी रवि शुक्ला वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार साहू, रामशंकर साहू, एवं भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। आभार प्रदर्शन सह संयोजक किरणभान शांडिल्य ने किया।

Spread the word