December 23, 2024

अखबार वितरकों के लिए प्रदेश में कल्याण बोर्ड का किया जाए गठन

0 चुनाव घोषणा पत्र में सम्मिलित करने संयोजक बघेल को सौंपा ज्ञापन
कोरबा।
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा सांसद व पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन भाजपा घोषणा पत्र के संयोजक विजय बघेल को छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा, कोरबा जिलाध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू व रायसिंह ने चुनाव घोषणा पत्र में सम्मिलित करने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि अखबार वितरकों के लिए प्रदेश में एक कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए। अखबार वितरकों को असंगठित मजदूर की श्रेणी में शामिल किया जाए। जिन सेंटरों में अखबार पहुंचता है, वहां वितरकों के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाए। 60 वर्ष से अधिक होने पर पेंशन सुविधा दी जाए। जिनके पास आवास नहीं है उन्हें आवास की सुविधा, मेडिकल, इंश्योरेंस तथा उनके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल में प्रवेश की वयवस्था की जाए। अखबार वितरक की मृत्यु होने पर एकमुश्त राहत राशि की व्यवस्था की जाए। अखबार वितरकों को एक-एक साइकिल दिया जाए आदि है।

Spread the word