November 8, 2024

खेत से काम कर लौट रहे युवक पर हाथी ने किया हमला, घायल

कोरबा। खेत से काम कर लौट रहे युवक का सामना दंतैल से हो गया। वह सुरक्षित स्थान पर पहुंचता, इससे पहले दंतैल ने सूंड से पकड़कर युवक को दूर फेंक दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक किसी तरह घर पहुंचा। उसे वन विभाग की टीम ने डायल 112 की मदद से इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया है।
घटना कटघोरा वनमंडल के केंदई वन परिक्षेत्र अंतर्गत सिरमिना सर्किल की है। बताया जा रहा है कि केंदई वन परिक्षेत्र में तीन अलग-अलग झुंंड में 37 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। इस झुंड से एक दंतैल अलग है, जो आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचकर नुकसान पहुंचा रहा है। शुक्रवार की देर शाम दंतैल पाली के टिकरापारा जा पहुंचा। इस बात से ग्रामीण अंजान थे। वे खेतों में काम कर घर लौट चुके थे। वहीं गांव का रहने वाले बुधराम सिंह गोंड़ (31) खेत का काम पूरा कर अंधेरा होने के बाद घर की ओर लौट रहा था। वह गांव पहुंचता इससे पहले दंतैल से सामना हो गया। दंतैल को अपने सामने देख युवक घबरा गया। वह सुरक्षित स्थान की ओर भागता, इससे पहले दंतैल ने सूंड से पकड़कर युवक को दूर फेंक दिया। घटना में युवक को गंभीर चोटे आई। वह काफी देर तक मौके पर ही पड़ा रहा। इस बीच दंतैल जंगल के भीतर जा चुका था। किसी तरह घर पहुंचने के बाद युवक ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव जा पहुंची। वन कर्मियों ने पीड़ित परिवार को तत्कालिक सहायता राशि प्रदान किया। साथ ही डायल 112 की कंट्रोल रूम को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही डायल 112 की बांगो कोबरा वन में तैनात आरक्षक संजीव कंवर, चालक नीरज पांडेय के साथ मौके पर पहुंचे। डायल 112 की टीम ने पीड़ित युवक को इलाज के लिए पोड़ी उपरोड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया, जहां उसका उपचार जारी है।
0 कराया जा रहा है मुनादी
बताया जा रहा है कि केंदई वन परिक्षेत्र में बीते कुछ दिनों से 37 हाथी विचरण कर रहे हैं। इनमें 29, 4 व 3 हाथियों का झुंड शामिल है, जबकि झुंड से अलग एक दंतैल भी है जो किसी भी क्षेत्र में पहुंच रहा है। वह बेहद ही खतरनाक है। इसे देखते हुए आसपास के क्षेत्र में एहतियात बरतने मुनादी कराई जा रही है।

Spread the word