संतान की दीर्घायु व परिवार के सुख समृद्धि की कामना के लिए महिलाओं ने की हलषष्ठी देवी की व्रत व सगरी की पूजा
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। सुहागिन महिलाओं ने मंगलवार भादो कृष्ण पक्ष के छट को संतान की दीर्घायु व परिवार की सुख, शांति, समृद्धि की कामना को लेकर हलषष्ठी (कमरछट) देवी की पूजा-अर्चना की। बीते 12 वर्षों से हरदीबाजार निवासी बाबूराम राठौर के निवास पर आसपास की सुहागिन महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंच कर हलषष्ठी कमरछट देवी की पूजा अर्चना करती हैं।
हलषष्ठी पर बिना हल चले जमीन पर उगे महुआ पेड़ का पत्ता, पत्री, दोना, महुआ फल व दतून का उपयोग करती हैं। साथ ही छह प्रकार की भाजी का भोग व सेवन किया जाता है। पूजन में भैंस का दूध, दही, घी मिट्टी की चुकिया, पसर चावल का उपयोग किया जाता है। सगरी(कुंड) बनाकर विधि विधान से हलषष्ठी देवी की पूजन अनुष्ठान पंडित रेखराम पांडेय ने कराई और हलषष्ठी कमरछट देवी की कथा सुनाकर तत्पश्चात आरती की गई। इस दौरान शशी राठौर, अरुंधती राठौर, सरिता राठौर, रश्मि राठौर, मांडवी राठौर, उमा श्रीवास, सरस्वती जायसवाल, कलेश्वरी पटेल, रंजीता पटेल, सविता मरावी, ललिता मरावी, पुनम, सरला गुप्ता, दुर्गा गुप्ता, सुनिता श्रीवास, अनिता साहू, राजेश्वरी नामदेव, राजीव साहू, सरिता शर्मा, अनिता यादव, लिया पांडेय, महिमा राठौर, टेशु, ममता, आस्था, दृष्टि राठौर, योग्यता राठौर, ट्किंल राठौर, शिवम, कान्हा सहति बड़ी संख्या में माताओं ने अपने बच्चों को छूही पानी का पोता पीठ पर लगाया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।